डिलाई रोड यंग जैन जीवदया फाउंडेशन (पं) मुंबई द्वारा संचालित जीवदया का काम 15 अगस्त 2016 से नियमित रूप से हो रहा है एवं कोरोना काल 20 मार्च 2019 से 15 अगस्त 2021 तक हमने 1000 लोगों के लिए सुबह दोपहर शाम चाय पानी नाश्ता एवं खाने की व्यवस्था करते रहे है एवं जरूरतमंदों ब्लाइंड हैंडिकैप्ड एवं गरीबों को खाने के किट उपलब्ध करवाते रहे हैं आज भी हमारे पास कई ब्लाइंड्स हैंडिकैप्ड संपर्क में है इन लोगो को हर 3 महीने में खाने के कीट (राशन सामग्री) उपलब्ध करवाते रहे हैं वर्तमान में हम हर 6 माह में एक बार 50 ब्लाइंड एवं हैंडीकैप्ड लोगों को राशन की सामग्री उपलब्ध करते हैं कोरोना काल में डिलाई रोड यंग जैन जीवदया फाउंडेशन ग्रुप साधार्मिक वर्षित के तपस्वियों का बहुमान किया गया
15 /08 /2016 से हर रोज गाय को रोटी एवं कबूतरों को दाना उपलब्ध करवाया जा रहा है हर दिन कबूतरों दाना को दिया जा रहा है
जिस किसी को अपने जन्मदिन ,सालगिरह ,शुभ अवसर एवम पुण्यतिथि पर लाभ लेना होता है वह हमसे संपर्क करते हैं एवं हाथों हाथ वहीं पर उनके द्वारा दिया जाता है
वर्तमान में आठ बिल्डिंगों में गाय माता की रोटी के लिए डिब्बा रखा गया है हमारा आदमी नियमित रूप से वहां से रोटियां एकत्रित कर गाय माता को निरंतर दे रहे हैं एवं कैंसर पीड़ितों को भी हर सोमवार को रोटी उपलब्ध करवा रहे हैं और मानव सेवा के लिए किसी को मेडिकल या किसी प्रकार की सहायता की जरूरत होती है उसे हिसाब से उनकी सहायता के लिए सतत निरंतर तैयार रहते हैं और जैन साधार्मिक बंधुओ के लिए हर वक्त सहायता के लिए निरंतर तैयार रहते हैं मेडिकल संबंधी काम के लिए डॉक्टर से संपर्क कर उचित इलाज दिलवाने की कोशिश करते हैं इस टीम में काफी लोग जुड़े हुए हैं
VNNO GLOBAL द्वारा डिलाई रोड यंग जैन जीवदया फाउंडेशन (पं) मुंबई को स्मृति चिन्ह देकर जो सम्मान एवम प्रोत्साहन दिया है उसके लिए हम तहदिल से आपके आभारी है आपको अभिनंदन एवं खूब-खूब अनुमोदना
गुरु महाराज की प्रेरणा से आगे पशुओं के लिए अस्पताल ब्लाइंड एवं हैंडिकैप्ड लोगों के लिए 2 महीने की राशन सामग्री और बाल आश्रम का निर्माण कार्य की योजना है
श्रेणिक कुमार जैन बांकली 9820096587
चंद्रप्रकाश जी जैन
रमेश जी जैन
विजय भाई कोठारी
9920845495
सुरेश पटवारी
9769779410