
डिलाई रोड यंग जीव दया जैन फाउंडेशन और तखतगढ़ युवा मंच द्वारा संचालित जीव दया का काम 15 अगस्त 2016 से नियमित रूप से हो रहा है एवं कोरोना काल दो 20 मार्च 2019 से 15 अगस्त 2021 तक हमने 1000 लोगों के लिए सुबह दोपहर शाम चाय पानी नाश्ता एवं खाने की व्यवस्था करते रहे है एवं जरूरतमंदों ब्लाइंड हैंडिकैप्ड एवं गरीबों को खाने के किट उपलब्ध करवाते रहे हैं आज भी हमारे पास 4500 हजार ब्लाइंड्स हैंडिकैप्ड संपर्क में है इन लोगो को हर 3 महीने में खाने के कीट (राशन सामग्री) उपलब्ध करवाते रहे हैं वर्तमान में हम हर 6 माह में एक बार 50 ब्लाइंड एवं हैंडीकैप्ड लोगों को राशन की सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं कोरोना काल में हमारे एरिया डिलाई रोड जीव दया यंग ग्रुप में ग्रुप 7 से 8 वर्षीतप वाले थे जिनको सवेरे नारियल पानी एवं मिठाई उपलब्ध करवाते रहे हैं